बड़कोट uttarkashi,, नगर पालिका बड़कोट में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने 5 दिन से तहसील में धरना दे रहे हैं। लेकिन पेयजल का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सोमवार को धरने के 5वें दिन प्रदर्शनकारियों ने 4 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है। मांगों पर अमल न होने पर 13 जून को जल संस्थान ऑफिस बड़कोट में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
ज्ञातव्य हो कि नगर पालिका बड़कोट में पिछले 03 माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जिसके लिए स्थानीय लोग 6 जून से तहसील में 4 सूत्रीय मांगों के लिए क्रमिक धरना कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी यमुना से बृहद पंपिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति, मई और जून के बिल माफ करने, हर साल लगाए जाने वाला जलकर करने और नगर पालिका में जाल की तरह फैले पाइप लाइनों को दुरस्त करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जल्द मांगों का निस्तारण न होने पर जल संस्थान विभाग के ऑफिस में 13 जून को तालाबंदी करने को चेताया है।
ये रहे उपस्थित : सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘जय हो ग्रुप’ संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कृष्णा राणा, पूर्व पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, मोहित थपलियाल, नीरज रावत, पूर्ण सिंह रावत, कपिल राणा, चंद्रमणि जोशी, बलबीर असवाल, बच्चन दास, श्याम लाल, दलबीर रावत, दीपेंद्र मिश्रवाण, प्रताप सिंह रावत, विजय पाल, आशा रावत, मुन्नी देवी, ललिता भंडारी, बबिता, सुनीता सिंह, मीमा, चत्री देवी, प्रीति देवी, राजकुमारी, ममता, नरोत्तम दत्त, भागीरथी, प्रेमलता, राखी, पूनम, मनमोहन रावत, कुलवंती, रेशा, अंजली, हिमानी, सीमा, उमा देवी, भगवंती, बृजमोहन भट्ट, दिनेश सिंह, उमेद सिंह सहित दर्जनों लोग रहे।