नौगांव/मोरी uttarkashi,, रवाईं घाटी पुलिस परिवार ने मोटरसाइकिल दुर्घटना में दिवंगत होमगार्ड जवान के प्रति संवेदना व्यक्त करते उसके परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु करीब 1 लाख (97750) रुपए इकट्ठा कर दिए गए। इस कार्य के लिए मृतक के परिजनों ने पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। दिवंगत के परिजनों को उत्तरकाशी पुलिस की ओर से मोरी थाने में तैनात सिपाही अरविंद असवाल द्वारा चैक दिया गया है।
आपको बताते चलें बीते वर्ष 2025 (दिसंबर माह) में उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील के बलाडी गांव निवासी दिवंगत होमगार्ड भरत असवाल अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक मोताड पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी में जा समाई थी। जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।




