नौगांव Uttarkashi,, सेवरी फल पट्टी में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई ओलावृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसल सेब, आडू, खुमानी, पुलम, नाशपाती, अखरोट, मटर, बींस, टमाटर की फसल खराब हो गई। जिससे काश्तकारों के चेहरे पर मायूसी सी छा गई है। काश्तकार विपिन मैठाणी, विकास मैठाणी, ममलेश, जगदीश, सुनील, राजेश, अमित बिजल्वाण, गुड्डू ठाकुर, जगमोहन परमार, बादर सिंह, गजेंद्र नौटियाल, विजय बंधाणी का कहना है कि आजकल नगदी फसलों की 80 प्रतिशत फ्लोरिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन दोपहर करीब 3 बजे से 3: 30 तक हुई ओलावृष्टि ने सबकुछ तहस/नहस कर दी है। काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन/बीमा कंपनी से मौके का मुआयना कर उचित बीमा देने की अपील की है।