नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत नौगांव के वार्ड–6 धारी गांव के समीप गुलदार ने बाइक पर बैठे युवक पर बोला हमला। जख्मी। राहगीरों के हो हल्ला मचाने के बाद जंगल में भागा गुलदार। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के मुंगरशन्ति रेंज का है मामला। मोटर साइकिल से अपने गांव बिंगसी जा रहे थे दीपक और अंकित। गुरुवार रात करीब 8:50 की है घटना। घटना के बाद वन विभाग हरकत में। उक्त स्थान पर फोड़े पटाखे। घायल अंकित को उपचार करने के बाद सीएचसी नौगांव के डाक्टरों ने अस्पताल से किया डिस्चार्ज। क्षेत्र में दहशत का माहौल।
“उक्त स्थान पर गुलदार के हमले की पहली घटना है, विभाग के कर्मचारी गश्त पर लगा दिए गए हैं। जल्द ही यहां ट्रैप कैमरे लगा दिए जाएंगे”।–शेखर राणा, रेंजर मुंगरशन्ति।