सिलक्यारा uttarkashi,, सुरंग में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 900 मिमी व्यास के पाइप व ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है। मशीन से ड्रिलिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार मौके पर रेस्क्यू में जुटे सीओ ऑपरेशन, प्रशांत कुमार ने टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों से पाइप के माध्यम से उनके परिजनों की बातचीत करवाकर धैर्य बंधाया जा रहा है, सभी श्रमिक सुरक्षित हैं, अंदर फंसे कोटद्वार निवासी गंभीर सिंह नेगी के बालक ने उनसे सम्पर्क कर कुशलक्षेम जानी और उनको बाहर से शासन/प्रशासन द्वारा तेजी से किए जा रहे रेस्क्यू कार्यों की जानकारी दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा श्रमिकों के परिजनों से सम्पर्क कर उनको लगातार अपडेट दिया जा रहा है। सुरंग में रसद, पानी व ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है।
“टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क बना हुआ है। सभी लोग सेफ एंड साउंड हैं, फंसे मजदूरों तक पोषक खाद्य पदार्थ और कुछ दवाइयों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है। रेस्क्यू अभियान की नई रणनीति के तहत पाइप पुसिंग की प्रक्रिया हेतु प्लेटफार्म तैयार हो चुका है। तय शेड्यूल के अनुसार ही अभियान प्रगति पर है। ऑगर मशीन के जरिये मलवे के बीच से पाईप उस पार भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।” गौरव कुमार, सीडीओ उत्तरकाशी।