Uttarkashiप्रशासनराजनीति

SDM गोपाल चौहान ने दिलाई बड़कोट, नौगांव Or पुरोला निकाय की नवनिर्वाचित सरकार को पद व गोपनीयता की शपथ

बड़कोट/नौगांव/पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी के तीनों निकाय (बड़कोट, नौगांव व पुरोला) के नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों को SDM गोपाल सिंह चौहान ने आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। साथ ही सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

नगर पालिका Barkot

  • अध्यक्ष : विनोद डोभाल (कुतरू भाई)
  • सभासद : रोहित रावत, राजकुमारी, संजीव राणा, प्रीति चौहान, अमिता पंवार, पवेन्द्र राणा, सचिन राणा।

SDM ने नगर पालिका परिषद बड़कोट की नवनिर्वाचित सरकार अध्यक्ष विनोद डोभाल कुतरू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ली। उसके बाद सभी सभासदों को भी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पूर्व विधायक मालचंद, शिव प्रसाद चमोली, तहसीलदार रेनू सैनी, निवर्तमान अध्यक्ष अनुपमा रावत, जशोदा राणा, योगिता डोभाल, अजबीन पंवार, विशाल मणी रतूडी, कपिलदेव रावत, आनंद राणा, रविन्द्र रावत, ईओ जयनंद सेमवाल, देवेंद्र रावत, जनक सिंह राणा, किशन सिह राणा, सिद्धि भट्ट, मुकेश राणा, संजय खत्री, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Naugaon नगर पंचायत

  • अध्यक्ष : विजय कुमार
  • सभासद : कृष्ण मोहन चंद रमोला, ललित परमार, सुनीता असवाल, रोहित रावत, रिना चुनार, लता नौटियाल, सुनील कोहली।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार को SDM ने पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई है। उसके बाद सभी पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक मालचंद, नारायण सिंह चौहान, जगत चौहान, जगमोहन सिंह, कबूल सिंह पंवार, आंनदी राणा, श्याम डोभाल, मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, शशी मोहन राणा, प्रताप चौहान अधिशासी अधिकारी शिवानी रावत, कमला राणा, अमिता परमार, मीना रावत, विजय सिंह, मुकेश टम्टा, विजय बंधानी, बचन सिंह चौहान, सरदार राणा अनित राणा, हरीश रावत आदि रहे।

Purola नगर पालिका

  • अध्यक्ष : बिहारी लाल शाह
  • सभासद : मनोज हिमानी, हिमश्वेता असवाल, अंकित चौहान, करुणा बिष्ट, पूनम नेगी, अनुराधा गैरोला, रितेश गोदियाल।

नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह को SDM ने आज पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई है। उसके बाद सभी सभासदों को भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, धीरेन्द्र सिंह नेगी, कविंद्र असवाल, लोकेंद्र रावत, सुभाष नेगी, रोजी सौंदाण, रेखा जोशी नौटियाल सहित अन्य गणमान्य लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button