क्राइमपुलिसप्रशासनयूथराजनीतिसमस्यासामाजिक

“सरकार जनता के द्वार” : डीएम अभिषेक रुहेला ने गुंदियाट गांव में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

  • सिंचाई नहरों की सफाई न होने पर जेई का स्पष्टीकरण तलब, खाद्य आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों की बिठाई जांच 

पुरोला uttarkashi,, जिलाधिकारी ने आज गुंदियाट गांव में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग की नहरों और राशन कार्ड ऑनलाइन न होने की समस्या  बताई। डीएम ने सिंचाई नहरों की सफाई न होने पर संबंधित जेई का स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ कमिशन लेने की शिकायत का संज्ञान लेते जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।

“कृषि आजीविका की रीढ़ है। यह क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में अग्रणी है साथ ही लाल धान की पैदावार के लिए विश्वभर में यह घाटी विख्यात है। डीएम ने कृषि को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा किसानों की समस्याओं का हर सम्भव निराकरण किया जाएगा।– अभिषेक रुहेला, डीएम उत्तरकाशी।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बुधवार को पुरोला तहसील के दूरस्थ गांव गुंदियाट गांव पहुंचे। जहां “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में ग्राम प्रधान द्वारा पोरा से अंगुणी सड़क मार्ग का विस्तारीकरण व गुंदियाट गांव के ऊपर वाली सिंचाई नहर में लोहे के पाइप लगाकर सिंचाई नहर निर्माण की मांग की गई। डीएम ने पीडब्ल्यूडी को सड़क मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग द्वारा गांव में निर्मित तीन नहरों की सफाई नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने धान की रोपाई का सीजन को देखते हुए तीनों नहर का भौतिक सत्यापन करने एवं नहर का मरम्मतीकरण कर दुरुस्त करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर सिंचाई नहरों की सफाई नहीं करने पर डीएम ने जेई का स्पष्टीकरण तलब किया। तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। गांव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने गांव का कूड़ा एकत्र किए जाने का उचित प्रबंधन करने के निर्देश बीडीओ को दिए। विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पांच पदों को भरने, ग्रामीणों द्वारा गुंडियाट गांव को पर्यटन गांव घोषित करने की मांग की गई। वहीं चौपाल में खाद्य आपूर्ति अधिकारी पर ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड बनाने, ऑनलाइन करने के लिए पैसे लेने, बदसलूकी से पेश आने सहित कई आरोप लगाए हैं। जिस पर डीएम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जांच में आरोप सिद्ध होने पर कठोर कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र सौंप कर खाद्य आपूर्ति अधिकारी को अन्यत्र स्थान पर भेजने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर ढोल/दमाऊं के साथ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

ये रहे उपस्थित : जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, गुंदियाट गांव ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, ग्राम प्रधान रेवड़ी पलव्वी रावत, प्रधान महर गांव वीरेंद्र पंवार, आचार्य लोकेश मधुर बडोनी, तुषार नौटियाल, गगन नौटियाल, हरीश, विवेक नौटियाल, एसडीएम देवानंद शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, डीएसओ सन्तोष भट्ट, थानाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button