बड़कोट uttarkashi,, आज के इस आधुनिक समय में इंसान के लिए पैसे से बढ़कर कुछ नहीं है, पैसों के लिए कुछ लोग बड़े-बड़े अपराध करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं, ऐसे में समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो तमाम बंदिशों से अलग आज भी ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं ऐसा ही मामला यमुनोत्री धाम से आया है यहां युवा समाजसेवी और व्यवसायी ने यात्री का दुकान में छूटा बैग लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
युवा समाजसेवी/व्यवसायी महावीर पंवार (माही) ने बताया कि बीते दिवस यमुनोत्री धाम में स्थित मेरी पूजा की दुकान में एक तीर्थ यात्री का बैग छूट गया था, जिसे मैने सुरक्षित रखा। जैसे ही फोन की घंटी बजी तो उठाने पर यात्री की पहचान हुई। यात्री का नाम पूर्ण सिंह कंडारी ग्राम मंजगांव सकलाना पट्टी टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। बैग में मोबाइल फोन और कीमती सामान था। जिसे यात्री को सुपुर्द कर दिया गया है। यात्री का फोन और बैग मिलते ही उनके सभी साथियों ने धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि हमारी देवभूमि में ईमानदारी कूट कूट कर भरी हुई है, ये सब यमुना मां की कृपा है। माही का कहना है कि उनका सामान वापिस लौटाकर दिल को सुकून और मन ही मन एक अलग खुशी महसूस हो रही है। इससे पहले महावीर पंवार (माही) ने गुजरात के तीर्थयात्री का छूटा बैग भी लौटाया है।