नौगांव uttarkashi,, जादणु मोटर मार्ग पर डंफर दुर्घटनाग्रस्त। चालक की मौके पर दर्दनाक मौत। डंफर में सवार एक अन्य युवक गंम्भीर घायल। हायर सेंटर रैफर।
डामटा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को जादणु मोटर मार्ग पर एक डंफर (Uk07 cd 2679) अनियंत्रित होने के बाद 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। डंफर में एक अन्य युवक भी सवार था। जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकला। उसके बाद एंबुलेंस से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंम्भीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है। डन्फर जादणु से रोड़ी उतारकर नौगांव जा रहा था। हादसे की सूचना पाने के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
डंफर सवार युवक
- मृतक : आलोक (24) पुत्र धर्म सिंह रावत निवासी सुनारा गांव तहसील बड़कोट।
- घायल : सौरभ (23) पुत्र विकास मैठाणी निवासी तुनालका तहसील बड़कोट।