पुरोला uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला विधानसभा के मठ–लंबकोटी और कंडियाल गांव मोटर मार्ग पर डामरीकरण की सौगात दी है। जिसका विधिवत पूजा–अर्चना करने के बाद रिबन काटकर शुभारंभ कर कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान PWD पुरोला के अधिकारी/ठेकदार और भाजपाई उपस्थित रहे। इस मौके पर स्थानीय प्रधानों ने अपने गांव के समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया है। जिन पर विधायक ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
जनपद उत्तरकाशी के तहसील पुरोला के अंतर्गत विधायक दुर्गेश्वर लाल ने लंबकोटी और कंडियाल गांव वासियों को वर्षों से डामर से वंचित मोटर मार्ग पर डामरीकरण की सौगात दी है। विधायक ने शनिवार को लंबकोटि मोटर मार्ग पर किमी 2 से 5 तक (सेकंड फेस, लागत 2 करोड़, 27 लाख 8 हजार) डामरीकरण बिछाने के कार्य का पूजा–अर्चना कर रिबन काटकर शुभारंभ किया है। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कंडियाल गांव वासियों को वर्षों से डामर से वंचित सड़क पर डामरीकरण की सौगात दी है। पुरोला–गंदियाट गांव मोटर मार्ग के किमी 7 से कंडियाल गांव (लंबाई_4KM लागत 2 करोड़ 44 लाख 78 हजार) तक डामर बिछेगा।दोनों सड़कों पर डामर बिछने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को आवागम में सहूलियत मिलेगी।
सुनें क्या कहा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने…
ये रहे उपस्थित : प्रधान लंबकोटि बलवंत पंवार, प्रधान मठ दशरथी राणा, मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र पंवार, उपाध्यक्ष जगवीर रजवार, गोविंद राम नौटियाल, जयवीर रावत, बद्री प्रसाद नौडियाल, मोहब्बत नेगी, ॐ प्रकाश नौडियाल, त्रिलोक रजवार, चंद्र मोहन राणा, रविन्द्र राणा, राजपाल पंवार, विनोद हिमानी, अरविंद पंवार, मदन नेगी, एलम पंवार, त्रिपेन सिंह चौहान, दी शीशपाल रावत, हरिमोहन चौहान, अभिषेक सेमवाल, तुषार नौटियाल, खुशपाल पंवार, दीपक रावत, MLA osd/प्रधान सालरा उमेंद्र आस्टा सहित ग्रामीण रहे।