पुरोला uttarkashi,, पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। साथ ही 150 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि (सोमवार) पुरोला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांगत गश्त की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बर्नीगाड़/बिजोरी गांव के रास्ते से नेपाली मूल के एक व्यक्ति गंगाराम खड़गा (45 वर्ष) को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी टीम द्वारा पुरोला/ढाकाड़ा गदेरे के पास कच्ची शराब बनाने के उपकरण व लगभग 150 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।
पुलिस टीमें
- SI उपेन्द्र भण्डारी
- सिपाही पूरण तोमर
- SI अक्षुरानी
- HC प्रवीन परमार
- HC अब्बल सिंह
- सिपाही रणवीर चौहान




