बड़कोट Uttarkashi,, जनपद के दो मुख्य मार्ग NH गंगोत्री और NH यमुनोत्री जगह–जगह बाधित है।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी, रतूड़ीसेरा, नेतला, डबरानी, सोनगाड़ के पास भू–धंसाव/लैंड स्लाइडिंग से बाधित है। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबर कोट, पालीगाड़, रानाचट्टी तथा राडी टॉप के पास अवरुद्ध है। दोनों मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी कार्य कर रही हैं। रतूड़ीसेरा के पास मार्ग यातायात हेतु सुचारु कर दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close