- बड़कोट नगर पालिका और नौगांव नगर पंचायत में पानी को लेकर मचा है हाहाकार
बड़कोट/नौगांव uttarkashi,, विश्व प्रसिद्ध चारधाम में से पहले धाम यमुनोत्री के मुख्य पड़ाव नौगांव नगर पंचायत और बड़कोट नगर पालिका में इन दिनों पानी को लेकर हाहाकार मचा है। यह दोनों शहर नेशनल हाइवे पर बसे हैं। शासन/प्रशासन अगर इन दोनों शहरों में समय रहते पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारते तो, है साल गर्मियों में पानी के लिए इस तरह नहीं तरसना पड़ता।
इन दोनों शहरों पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 5 साल पहले ठोस योजना तैयार तो की गई, लेकिन वह फाइलें सचिवालय में वित्तीय स्वीकृति की राह ताकते रह गई। आज स्तिथि यह हो गई पीने का पानी न मिलने पर परेशान लोगों ने धरने/प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं। इन दोनों शहरों के लोगों को पिछले कई दिनों से पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है। भले जल संस्थान द्वारा टैंकरों से पानी की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन उससे लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है की अगर शासन/प्रशासन द्वारा लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है, तो प्रशासन को लोगों के पानी के बिल माफ कर देने चाहिए।
नौगांव नगर पंचायत के पानी की समस्या को लेकर समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना) और आनंद परमार ने एसडीएम बड़कोट/प्रशासक नगर पंचायत नौगांव को एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने ज्ञापन में नगर पंचायत नौगांव के लिए स्वीकृत पेयजल योजना को जल्द धरातल पर उतारने और मुख्य तिराहे के बगल में बन रही पार्किंग के लिए बनाई गई सड़क में दबे हैंडपंप को सुचारू करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पानी की समस्या झेल रहे लोगों के साथ उग्र आंदोलन को चेताया है। दूसरी ओर पेयजल की समस्या से जूझ रहे बड़कोट नगर पालिका वासियों ने 30 मई तिलाड़ी शहीद स्थल पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर सरकार को जगाते 6 जून से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रखी है। अब देखना होगा कि इन दोनों शहर के वासियों को कब तक पानी की समस्या से निजात मिल पाती है?