Uttarkashiपुलिसप्रशासनमनोरंजनराजनीतिव्यापार मंडलसंस्कृतिसामाजिक

बसन्त उत्सव ‘PUROLA बाजार की जातर’ मेले की तैयारियां तेज

पुरोला uttarkashi,, बसन्त उत्सव ‘बाजार की जातर’ की तैयारियां तेज। SDM Or पालिकाध्यक्ष ने मेले को भव्य/दिव्य बनाने के लिए दिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश। 12 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा मेला। मेले में मेलार्थी झूला, चरखी, ट्रेन की सवारी कर उठा सकेंगे लुत्फ। सामानों की सस्ते दामों पर कर सकेंगे खरीददारी।

नगर पालिका पुरोला में हर वर्ष आयोजित होने वाले बसंत उत्सव (बाजार की जातर) के भव्य–दिव्य के साथ सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोर–शोर से चल रही है। सोमवार को मेले की व्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में SDM गोपाल सिंह चौहान/पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह की अध्यक्षता में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, सभी सरकारी विभागाध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों ने मेले को भव्य रूप देने के लिए विचार–विमर्श किया और अपने–अपने सुझाव दिए।। पालिकाध्यक्ष ने मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी से सहयोग की अपील की है। साथ ही स्थानीय व्यापारियों की मांग पर (मेले में निशुल्क दुकान आवंटन) को लेकर व्यापारियों को मेला परिसर में निःशुल्क दुकानें आवंटित करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने गोपाल सिंह चौहान ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने स्तर से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। ईओ नगर पालिका प्रदीप दयाल ने मेले की तुरेखा बताते कहा कि 11 फरवरी को ओडारू–जखंडी की देव डोलियों का आगमन होगा। 12 को देव डोलियां के सानिध्य में स्टेडियम में मेले का उद्घाटन होगा। जो 28 फरवरी तक चलेगा।

‌ये रहे उपस्थित : थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत, तहसीलदार जिनेंद्र रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, महामंत्री बीरेंद्र चौहान, मदन नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, अमित नौडियाल, धर्म लाल दोरियाल, गुरुदेव सिंह, दिनेश चौहान, अनुराधा गैरोला गुसाईं व रीतेश गोदियाल, करुणा बिष्ट, हिमश्वेता असवाल, बरदेव नेगी, जनप्रतिनिधि व सभी सरकारी विभागों के अधिकारी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button