Uttarkashi,, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां निकल गई है। 466 मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय से अपने गंतव्य के लिए निकल गई है।
उत्तरकाशी जिले में कुल 544 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से पी-3 श्रेणी के 11 मतदान केन्द्रों के लिए गत 16 अप्रैल को एवं पी-2 श्रेणी के 67 मतदान केन्द्रों के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। आज पुरोला क्षेत्र की शेष सभी 58 मतदान पार्टियां को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है। यमुनोत्री क्षेत्र की 171 एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 177 पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं। इस बार प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र भी बनाए गया है। इस केन्द्रों के पर तैनात महिला मतदान कर्मियों भी मतदान सामग्री लेकर जिला मुख्यालय से प्रस्थान कर चुकी हैं। जिला मुख्यालय पर एक केन्द्र को दिव्यांग प्रबंधित बूथ बनाया गया है। इसके लिए मतदान टोली को कुछ ही देर में भेजा जाएगा।
डीएम और एसपी ने किया इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वाहनों की ट्रेकिंग, वेब कास्टिंग, एसएसटी एवं एफएसटी दस्तों सहित अन्य व्यवस्थाओं की ऑनलाईन निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। जिला और चुनाव से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा इंतजामों को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। डीएम ने कहा कि निगरानी व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखें और सभी एआरओ अपने निरंतर इसका अनुश्रवण करते रहें। डीएम ने सभी अधिकारियों एवं मतदानकर्मियों को चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और तय नियमों व प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सौंपी गई जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करने की अपेक्षा की है।