नौगांव Uttarkashi,, पुलिस की अवैध नशे के खिलाफ कारवाई लगातार जारी है। यमुनाघाटी की पुरोला पुलिस/राजस्व/आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बुर्शी और डोरोगी में 60 नाली (1.2 हेक्टेयर) जमीन पर पैदा की गई अफीम की खेती को नष्ट किया गया। वहीं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। विधिक कारवाई गतिमान है।
पुरोला/नौगांव
सर्किल बड़कोट सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरोला इस्पेक्टर खजान सिंह चौहान एवं तहसीलदार बडकोट धनीराम डंगवाल के नेतृत्व में पुलिस/एसओजी/राजस्व/आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस की सूचना पर सोमवार को ग्राम बुर्शी और डोरोगी से ऊपर 05 किलोमीटर पैदल छानियों में अवैध रूप से करीब 60 नाली (1.2 हेक्टेयर) भू-भाग पर पैदा की गई अफीम की खेती को नष्ट किया गया। मामले में जांच प्रचलित है।
पुलिस/राजस्व/आबकारी की टीम
- राजस्व निरीक्षक उपेन्द्र राणा
- एसआई बृजपाल
- एसआई राजेश कुमार
- राजस्व उनि पूरण लाल आर्य
- राजस्व उनि संगीता
- सिपाही राजेन्द्र कुमार
- सिपाही पूरण तोमर
- सिपाही देवेन्द्र
- सिपाही पूनम पंवार- आबकारी
- सिपाही अनिल तोमर sog
कोतवाली उत्तरकाशी
सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस/एसओजी की स्पेशल टीम द्वारा बीते रात्रि को ग्राम पैणी, भवान के ऊपर जंगल में छापेमारी कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति शान्ति लाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, छापेमारी के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा बडी मात्रा में लाहन को नष्ट किया गया। मौके से कच्ची शराब की भट्टी व अन्य वर्तन भी बरामद किये गये।
पुलिस टीम
- सिपाही औसाफ खान sog
- सिपाही नरेन्द्र पुरी sog
- सिपाही प्रशान्त राणा sog
- सिपाही रणजीत कुमार
- सिपाही चन्द्रमोहन नेगी