पुरोला uttarkashi,, सीओ सर्किल बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने आज पुरोला थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान असलहा व बैरक की स्थित तथा रजिस्टर व अन्य रखरखाव के बारे में बारीकी से निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को पुरोला थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, बैरिक एवं कार्यलय की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने हवालात, शस्त्रागार व माल खाने का निरीक्षण कर थाने पर लम्बित मुकदमों के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी अशोक कुमार को सम्बंधित को पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों/सीसीटीएनएस कार्यों का बारिकी से अवलोकन कर लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं समन, वारंटों का निर्धारित समय में तामील कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र हैंडलिंग भी जांची गई। साथ ही थाने पर रखे गए आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए उपकरणों को 24 घंटे हर समय तैयार रखने के निर्देश दिए। सीओ ने थाने के सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं भी जानी और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस दौरान