नौगांव/पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी के नौगांव/पुरोला नगर में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गुरुवार सायं को कैंडिल मार्च निकालकर पहलगाम (jammu kashmir) में शहीद हुए 28 पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ प्रधानमंत्री मोदी से आतंकवाद के खिलाफ जंग को तेज कर आतंक के खात्मे की मांग की है।
गुरुवार सायं को विभिन्न संगठन व्यापार मंडल, भाजपा, बजरंगदल से जुड़े लोगों ने नौगांव/पुरोला नगर में पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले पर्यटकों के लिए कैंडल मार्च निकालकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह केवल आतंकवाद नहीं, बल्कि एक साजिश है, जिसे आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के इशारों पर अंजाम दिया गया है। कैंडल मार्च निकालने वालों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील कि इस हमले का जवाब उसी कठोरता से दिया जाए, जैसे पुलवामा अटैक के बाद indian army ने दिया था। उन्होंने कहा, “जब तक आतंकियों की लाशें नहीं गिरेंगी, तब तक देश को सुकून नहीं मिलेगा।
ये रहे उपस्थित
नौगांव : यमुनाघाटी जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, श्वेता बंधानी, आनंदी राणा, पिंकी लखेड़ा, जेपी नौटियाल, बलदेव चौहान, जयदेव राणा, जगजीवन बंधानी, प्रताप चौहान, अनित राणा, अभिषेक उनियाल सहित अन्य लोग रहे।
पुरोला : प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, महामंत्री बीरेंद्र चौहान, बलदेव रावत, अमीचंद शाह, दलवीर चंद डोटियाल, बृजमोहन चौहान, सोनू कपूर, राजेंद्र शर्मा, लोकेश उनियाल, जगमोहन कैड़ा, सतीश चौधरी, tps भंडारी, अमित नौडियाल, रहीश, रिकी, अमित चौहान सहित अन्य रहे।
ज्ञातव्य हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकियों ने नरसंहार मचाकर 28 टूरिस्ट की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया था। और 17 को जख्मी कर दिया था। जिसके बाद से देशवासियों में भारी उबाल है। लोग तब से लगातार पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों के खात्मे की मांग कर रहे हैं।