- समाजसेवी विनोद डोभाल ने नवनिर्मित सभागार का विधिवत पूजा–अर्चना कर रिबन काटकर विद्यालय परिवार को सौंपा
बड़कोट uttarkashi,, 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर (गुरुवार) को उत्तरकाशी जनपद के युवा समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’ ने अपने खुद के खर्च से जीआईसी पौंटी में तैयार हॉल (सभागार) को रिबन काटकर विद्यालय परिवार को सौंपा है। अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने इस कार्य के लिए विनोद डोभाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
तहसील बड़कोट के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पौंटी में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस (आजादी का महोत्सव) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद डोभाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले युवा समाजसेवी ‘कुतरू’ ने नवनिर्मित सभागार का रिबन काटकर विद्यालय परिवार को समर्पित किया है। आपको बताते चलें कि डोभाल ने स्कूल प्रबंधन की समस्या को देखते खुद के खर्च पर विद्यालय सभागार का निर्माण कराया है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते सभी बच्चों से देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर अपने सुंदर भविष्य का निर्माण करने की अपील की है।
सुनें क्या कहा समाजसेवी विनोद डोभाल ने…
जीआईसी पौंटी विद्यालय परिवार द्वारा समाजसेवी कुतरु की भरीभूरी प्रशंसा करते शॉल ओढ़ाकर मां भद्रकाली मंदिर से तैयार मोमेंटो भेंट किया। साथ ही विद्यालय परिवार को बारिश/धूप में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए तैयार सभागार की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सफल राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व शिक्षकों, मुख्य अतिथियों, पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया है।
कुछ दिन पहले खुद के खर्च से ठडुंग मंदिर प्रांगण तक पहुंचाई सड़क
तहसील पुरोला के अंतर्गत पड़ने वाले ठडुंग गांव के ग्रामीणों की मांग (मुख्य सड़क से गांव के मंदिर प्रांगण तक) सड़क पहुंचाने की मांग की थी। जिसपर युवा समाजसेवी विनोद डोभाल (कुतरू) ने तुरंत संज्ञान लेते खुद के खर्च पर मंदिर प्रांगण तक सड़क बनाई और बीते दिवस गांव में चल रही मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने खुद की गाड़ी से मंदिर प्रांगण पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ठडुंग के ग्रामीणों द्वारा इस काम के लिए कुतरू भाई का धन्यवाद करते उनको सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित : पंडित महिमा नंद तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि अजबीन पंवार, वीरेंद्र सिंह भंडारी, बीडीसी जयदेव राणा, देवेंद्र सिंह रावत, मनमोहन रावत, पीटीए अध्यक्ष आकाश रोंटा, खंड शिक्षा अधिकारी बीएस चौहान, शिक्षक संगठन नौगांव के अध्यक्ष वासुदेव रावत, प्रधानाचार्य भाग मल लाल धोनी, पूर्व प्रधानाचार्य भगत राम बहुगुणा, पूर्व शिक्षक गुलाब सिंह रावत, मनवीर सिंह भंडारी, सकल चंद चौहान, सहित विद्यालय परिवार व अन्य गणमान्य लोग/ग्रामीण रहे।