पुरोला uttarkashi,, पूर्व विधायक मालचंद ने शुक्रवार को अपने आवास धिवरा में पत्रकार वार्ता कर NRI महिला द्वारा लगाए गए करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से नकार दिया है।।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति सवर्ण की जमीन कैसे बेच कर सकता है। महिला के हिस्से की जमीन उन्हीं के नाम मौके पर यथावत है। राजस्व टीम जांच कर रही है, जिसमें मेरा भी पूर्ण सहयोग है।
देखें क्या कहना है पूर्व विधायक मालचंद का …
ज्ञातव्य हो बीते दिनों पूर्व विधायक मालचंद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा पर एक NRI महिला ने ओजरी बड़कोट में उनकी जमीन को विक्रय करने का गंभीर आरोप लगाए हैं। NRI महिला (पूर्व विधायक की मुंह बोली बहन/व्यवसायिक पार्टनर) ने अपना भावुक बयान वाला वीडियो जारी कर पूर्व विधायक मालचंद पर करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है।