नंदानगर Chamoli,, उत्तराखंड में बादल फटने/अतिवृष्टि की घटनाएं थम नहीं रही है। बुधवार देर रात को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही मचने की सूचना मिल रही है। यहां कई मकान मलबे से दब गए। 6 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। जबकि 2 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, प्रशासन NDRF/SDRF और ग्रामीण मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। भारी बारिश और मलबे के कारण राहत टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं और कुछ का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।