बड़कोट uttarkashi ,, नैक पियर टीम के सदस्यों ने आज स्व राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (टटाऊ) पहुंचकर कॉलेज के विभिन्न कार्यों एवं दस्तावेजों का भौतिक रूप से निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया।
भारत की उच्च शिक्षा एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद” नैक पियर टीम दो दिवसीय विजिट पर गुरुवार को 8 बजे स्व राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय टटाऊ (बड़कोट) पहुंची। टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद सदस्यों ने सर्वप्रथम शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद एनसीसी के कैडेट के द्वारा टीम को “गॉड आफ ऑनर” दिया। उसके बाद प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने प्रेजेंटेशन दी। टीम ने उसके बाद सभी कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के विभागों का भौतिक निरीक्षण किया। उसके बाद पंजीकरण, आईआईक्यूए, एसएसआर, डीवीवी आदि मूल्यांकन प्रक्रियाएं सफलता पूर्वक पूरी कर पियर रिव्यू टीम के मूल्यांकन चरण में प्रवेश कर लिया है। इस सिलसिले में “नैक पियर टीम”ने आज महाविद्यालय का भौतिक मूल्यांकन, आंकड़ों एवं कार्यों का सत्यापन किया। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रथम दिवस का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कर्मचारियों एवं प्राध्यापकों के साथ मीटिंग के बाद हुई। शुक्रवार को विजिट समापन होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि विनोद डोभाल (कुतरू), नौगांव ब्लॉक प्रमुख पति अजबीन पंवार, समाजसेवी सोहन प्रसाद गैरोला, प्रोफेसर दय्या प्रसाद गैरोला, प्रोफेसर अंजु भट्ट सहित अन्य स्टॉफ रहा।
क्या है नैक पियर टीम
नैक पियर टीम के द्वारा शिक्षा, छात्रों के परिणाम, अनुसंधान, संकाय ,बुनियादी ढांचे, वित्त, प्रशासन आदि बिंदुओं के अंतर्गत संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है, जिसके आधार पर संबंधित संस्था को ग्रेड प्रदान की जाती है, साथ ही शिक्षा जगत में संस्थाओं की विश्वसनीयता एवं साख का निर्माण होता है।