बड़कोट uttarkashi,, जिला भ्रमण पर पहुंचे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के सदस्य डॉ. आरजी आनन्द ने आज बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही अस्पताल में सुविधाओं व परिसर का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएचसी बड़कोट/यमुनोत्री के सभी दूरस्थ गांवों के लिए स्वास्थ्य इकाई है। यहां लेबर आईसीयू और वार्ड की सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। ताकि स्वास्थ्य इकाई का लाभ यहां के स्थानीय को मिल सके। उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम जितेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और आईसीडीएस अधिकारी के रहे। डॉ.आरजी आनंद एनसीपीसीआर के दूसरे कार्यकाल के सदस्य हैं। जिन्हें पीएम द्वारा नियुक्त किया गया है। वह एक चिकित्सक और वकील भी हैं। डॉ.आरजी आनंद गुरुवार को यमुनोत्री यात्रा पर रहेंगे। और 12 मई को जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र, चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।
Related Articles
Check Also
Close