पुरोला uttarkashi,, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद “नैक” की तीन सदस्यीय टीम ने बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला का दो दिन (गुरुवार/शुक्रवार) तक निरीक्षण कर कॉलेज के प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्यों का जायजा लिया। दो दिवसीय भ्रमण में टीम के सदस्यों ने पहले दिन महाविद्यालय के सभी विभागों के अकादमिक मूल्यांकन,पुस्तकालय की गतिविधि, महाविद्यालय के पुराने छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों से भी संवाद किया। पहले दिन का समापन संस्कृत संध्या के साथ हुआ जिसमें छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी। दूसरे दिन महाविद्यालय के कार्यालय एवं छात्र-छात्राओं के साथ संवाद सहित गतिविधियों जैसे: एन एस एस, रोवर्स रेंजर्स, कंप्यूटर लैब, गर्ल्स कॉमन रूम, त्रिफला वाटिका, परीक्षा आदि का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। पहले दिन की समाप्ति एग्जिट मीटिंग के माध्यम से हुई जिसमें टीम के चेयरमैन प्रोफेसर मदन मोहन चतुर्वेदी ने महाविद्यालय में विकास के दृष्टिगत अनेक सुझावों को महाविद्यालय के सामने प्रस्तुत किया।
“टीम का यह भ्रमण सकारात्मक रहा है जो महाविद्यालय के विकास कार्यों के निमित्त एक मील का पत्थर साबित होगा और इसका लाभ निकट भविष्य में आने वाले छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगा”।– डॉ. एके तिवारी, प्राचार्य