Uttarkashiक्राइमपुलिसवन विभाग

MORI पुलिस ने मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्कर दबोचे

मोरी uttarkashi,, MORI पुलिस ने मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्कर दबोचे। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन को सीज किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।

उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि सीओ बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोरी-नेटवाड रोड, कुनारा तिराहे पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यहां से गुजर रहा वाहन (संख्या UK07TD1167) (कैम्पर) को चैक किया गया, तो वाहन सवार 2 लोगों राजेन्द्र सिंह (38) पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम जखोल (चालक) और सूरत (46) पुत्र रामचंद्र निवासी लिवाड़ी के कब्जे से 6 अलग-अलग कट्टों मे भरी 152 किलोग्राम प्रतिबंधित मेडा तथा एक कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद की गयी।

बरामदगी के बाद आरोपियों के खिलाफ वन सम्पदा/प्रतिबंधित जड़ी बूटी के आधार पर थाना मोरी पर धारा 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई गतिमान है। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह जड़ी बूटी लिवाड़ी, मोरी के जंगलों से निकालकर एकत्रित की गई है, जिसे बेचने के लिए देहरादून ले जाने के फिराक मे थे। पुलिस द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया गया है।

बरामद माल

  • मेडा जड़ी बूटी -1.52 किलोग्राम
  • पंजा जड़ी बूटी- 15 किलोग्राम
  • कैंपर वाहन (UK16TD 1167)
  • इलेक्ट्रॉनिक तराजू- 01

पुलिस टीम

  • ASI भगत राम नौटियाल
  • सिपाही आदित्य पंवार
  • सिपाही बिशन लाल
  • सिपाही गणेश राणा।
  • पीआरडी दीपक डोभाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button