बड़कोट uttarkashi,, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए CBI जांच की की मांग को लेकर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, बड़कोट पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल (कुतरू) ने नगर क्षेत्र में कैंडिल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया है।
बुधवार को विधायक संजय डोभाल के आव्हान पर कार्यकर्ताओं ने उनके निजी आवास इंद्र पेलेस होटल में इकट्ठा हुए। उसके बाद नगर पालिका के मुख्य सड़क पर कैंडल मार्च निकाल जस्टिक फॉर अंकिता के बैनर तले प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च इंद्र पैलेस से होते नगर के मुख्य चौराह से बस स्टैंड तक निकला। इस दौरान सभी ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि अजवीन पंवार, रविन्द्र रावत, शिव प्रसाद, अजय सिंह, मुकेश राणा, आनंद रावत, सुरेश असवाल सहित सैकड़ों लोग रहे।




