Uttarkashiक्राइमपुलिससामाजिकस्वास्थ्य

विधायक दुर्गेश्वर लाल की तत्परता से गंम्भीर घायल बच्चे को हेली एम्बुलेंस से कराया गया एम्स में एडमिट, लोग बोले, जागरूक जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा

पुरोला uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में विधानसभा वासियों को मिल रहा है हेली एम्बुलेंस की सुविधाओं का खूब लाभ। आज पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार के पुत्र की सीढ़ी में गिरने के चलते सर पर गंभीर चोटें आई है। हालत को गंम्भीर देखते विधायक दुर्गेश्वर लाल हैली एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। जिसके बाद बच्चे को खेल मैदान से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किया गया। बच्चे का एम्स में उपचार जारी है। इतना ही नहीं विधायक दुर्गेश्वर लाल इससे पहले भी कई गंभीर बीमार मरीजों के लिए भी हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था करवा चुके हैं।  विधायक को खूब मिल रही प्रशंसा।

हैली एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए समाजसेवक राजपाल पंवार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (फेसबुक संदेश) के अनुसार “एक जागरूक जनप्रतिनिधि की भूमिका कैसी होनी चाहिए, आज खुद आंखों से देख ही लिया, क्योंकि “खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा” खेल मैदान में आयोजित विधायक चैंपियन ट्रॉफी कार्यक्रम में हम सभी लोग विधायक के साथ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे, इसी दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकित पंवार को सूचना मिली कि उनका 6 वर्षीय पुत्र सीढ़ियों से गिर गया है, और बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी है। मैं विधायक के बगल में बैठा था, विधायक ने कान में कहा क्या किया जाय, हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था करें और वही कार्यक्रम स्थल से ही विधायक की तत्परता और प्रभारी चिकित्साधिकारी मनोज असवाल के सहयोग से बिना समय गंवाए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर बच्चे को एम्स भेजा गया। हम सभी प्रबुद्धजन आपकी जागरूकता के लिए आपको धन्यवाद करते हैं, तथा बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।

घटना की सूचना मिलने के बाद राजधानी दून में अपने निजी काम से गए पालिकाध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह ने पार्षद मनोज हिमानी के साथ एम्स ऋषिकेश पहुंचकर किशोर का हालचाल जाना है। और बच्चे के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से कामना की। बच्चे के स्वास्थ्य में अब कुछ सुधार है। उन्होंने परिजनों को जो भी संभव हो पूर्ण सहयोग करने को लेकर आश्वस्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button