Uttarkashiराजनीति

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने Mori के बागवानों को दी 7 करोड़ 18 लाख से बनी डामरीकरण युक्त सड़कों की सौगात

मोरी uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने फल पट्टी सिगतूर के बागवानों की समस्या समाधान करते 4 गांव के सड़कों के डामरीकरण/सुदृढ़ीकरण का लोकार्पण किया है। जिससे अब उक्त मार्गों पर आमजन के साथ बागवानों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

शनिवार को पुरोला विधानसभा के मोरी अंतर्गत तहसील मोरी के सिगतूर पट्टी में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत राज्य सेक्टर से डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि आज फल पट्टी सिगतूर की इन चारों सड़कों के डामरीकरण होने से स्थानीय ग्रामीणों किसानों एवं बागवानों को आवागमन में सुलभता मिलेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों खुशी की लहर है। पहले इन मार्गों की स्थिति बहुत ही खराब बनी थी। यह सभी कार्य राज्य सेक्टर मद से पूर्ण हुए हैं। सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हैं। जिससे पुरोला विधानसभा में भी पिछले 3 वर्ष में विकास के अनेकों कार्य हुए हैं। पेंसर के ग्रामीणों द्वारा कार्य पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। बीते शुक्रवार को विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा सिगतूर पट्टी के ही प्रगतिनगर–डाबरा मोटर मार्ग के कटिंग के कार्य का भूमि-पूजन के बाद शिलान्यास किया गया था।

इन मार्गों पर हुआ कार्य

  • 213.74 लाख की लागत से निर्मित गुराड़ी पेंसर मोटर का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 187.68 लाख की लागत से निर्मित परिवर्तित समरेखण वरूणावत मोटर मार्ग का किमी 10 -12 में डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।
  • 167.02 लाख की लागत से निर्मित देवरा –हल्टाड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।
  • 149.79 लाख की लागत से निर्मित मिंयागाड़–कुनारा मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण किया।

ये रहे उपस्थित : मंडल महामंत्री सुखदेव सिंह राणा, चमन रावत जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, राजेन्द्र सिंह राणा, द्वारिका प्रसाद, जगदीश रांगड , सतीश चौहान, रणदेव राणा, प्रवीण रावत, विधायक निजी सचिव उमेन्द्र आष्टा, दर्शन पंवार, अनिल रावत, राजेश नौटियाल, सोहन रावत , सूरतान लाल , राजेश बहुगुणा, जगदीश डिमरी, सुनिल रांगड , देवेश्वर लाल सहित अन्य रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button