मोरी uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज मोरी तहसील के 37 गांव के महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों हेतु वर्तन/कुर्सियां वितरित की है। महिला मंगल दल के सदस्यों ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार जताया है।
शुक्रवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने वन विश्राम गृह नैट्वाड में आयोजित कार्यक्रम में न्यायालय पंचायत जखोल/दौणी एवं सिंगतूर पट्टी के 37 ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दलों को अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में सामूहिक कार्यक्रमों के लिए कुर्सियां, फ्रेशर कुकर, भगोने, परात, टेंट, कड़ाई, दरी, ढोलक आदि सामान वितरित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया है। विधायक निधि से मिले सामान के लिए महिला मंगल दलों ने विधायक का आभार जताते कहा कि इस सामग्री से गांव में आयोजित होने वाले विवाह समारोह एवं मेले, देवता के कार्यक्रमों में सुलभता मिलेगी।
सुनें क्या कहा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने…
सुनें क्या कहा प्रमुख/प्रशासक मोरी बचन पंवार ने…
ये रहे उपस्थित : पूर्व ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक बचन सिंह पंवार, जयचंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष दर्शन रावत, ईश्वर सिंह पंवार, सुरज रावत, हिरा सिंह रावत, सुरत सिंह रावत, विधायक निजी सचिव उमेन्द्र आष्टा, राहुल रावत, हिरा सिंह नेगी, संजय सिंह रावत, प्रवीन, सैंजी राम, राजू लाल, सुरवीर रावत, रामदेव राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष मिना रावत, प्रभा राणा, नेहा देवी, सुमित्रा देवी, राजमोहनी, शीशमा, प्रभा राणा, बबिता देवी सहित अन्य लोग रहे।