पुरोला uttarkashi,, सरूताल सर बडियार पर्यटन विकास समिति की मंगलवार को पुरोला के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरूताल ट्रैक को संवारने को लेकर विचार–विमर्श किया गया। साथ ही सरुताल ट्रैक को पर्यटन से जोड़ने के लिए जल्द पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलने की सहमति बनी है।
सरूताल सर बडियार पर्यटन विकास समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सर बडियार क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, लेकिन इनका प्रचार–प्रसार एवं ढांचागत सुविधाएं न होने के चलते यहां के पर्यटक स्थल आज भी टूरिज्म से अछूते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्यटक स्थल को पर्यटन के मानचित्र पर अंकित करने एवं इन पर्यटन स्थलों की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की मांग गत कई वर्षो से की जा रही है, जिससे पर्यटन सरकार के लिए राजस्व का बहुत बड़ा जरिया तो बनेगा ही साथ ही इससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यहां प्रति वर्ष भारी संख्या में विदेशी तथा स्वदेशी पर्यटक तो आते हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। समिति के पदाधिकारियों ने समिति के संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा को इस संबंध में एक मांग पत्र भी सौंपा। साथ ही निर्णय लिया गया की जल्द ही भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में मांग को लेकर समिति के पदाधिकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करेंगे।
ये रहे उपस्थित : समिति के संरक्षक जयवीर सिंह रावत, अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ज्याडा, पूर्व प्रधान देवेंद्र ज्याडा, सर गांव के प्रधान अमित पंवार, उपेंद्र सिंह, माइकल चौहान, विजय कुमार, अरविंद ज्याडा, अर्जुन सिंह चौहान रहे।