मोरी uttarkashi,, तहसील मोरी में अतिवृष्टि/बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है। अतिवृष्टि/भूस्खलन से नूरानू गांव में सेब के बागों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग 6 जगह से वॉश ऑउट हो गई। पेयजल लाइन टूटने से आपूर्ति बाधित है।
बीते मंगलवार को मोरी तहसील के नूरानू ग्राम पंचायत के चांडकील_पल्यारा तोक में भारी बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन से 20 मकानों में मलबा जा घुसा। साथ 60–65 काश्तकारों/ बागवानों के सेब के बगीचे भूस्खलन व लैंड स्लाइड होने से मलबे से दब गए। इतना ही नहीं भारी बारिश से नूरानू मोटर मार्ग 6 जगह से वॉश ऑउट हुआ है। वाहनों का आवागमन बंद है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे आपूर्ति बाधित है। गनीमत रही किसी प्रकार की जन/पशु हानि नहीं हुई है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।