मोरी uttarkashi,, जनपद उत्तरकाशी के तहसील मोरी के अंतर्गत दोणी न्याय पंचायत के सट्टा गांव में SC बस्ती के 2 आवासीय भवनों में सोमवार सायं को लगी भीषण आग। आगजनी में घरों में रखा समान (कपड़े, बिस्तर, खाद्य सामग्री, आभूषण) जलकर राख हो गया। 2 अन्य भवनों को भी हल्का नुकसान पहुंचा है। साथ ही समय रहते ग्रामीणों ने अन्न भंडारण खोलकर सुरक्षित कर लिए थे। आगजनी में एक व्यक्ति जलकर भस्म हो गया। किसी प्रकार के जन/पशु हानि की सूचना नहीं है। ग्रामीण आग बुझाने में लगे है। सूचना के बाद प्रशासन/पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना है गई है। स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल भी घटनास्थल के लिए निकले पड़े हैं।
आगजनी में लापता
आशमू (68) पुत्र नंदालाल गांव सट्टा।





