Uttarkashiक्राइमपुलिसप्रशासनसमस्या

नुकसान : NH Yamun0tri पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता, मार्ग तीन जगह बंद

बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री क्षेत्र सिलाई बैंड के पास बादल फटने से भारी नुकसान। 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना। 10 मजदूरों को रेस्क्यू कर पाली गाड़ में ठहराया गया है। ग्रामीणों की खेती को भारी नुकसान। सूचना के बाद पहुंची पुलिस/प्रशासन/SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी। बीते मध्यरात्रि (शनिवार) करीब 12 बजे की है घटना।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के के पास दो-तीन स्थानों पर बंद है। कुथनौर गांव में भी बादल फटने से ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त। वर्तमान समय में कुथनौर मे स्थिति सामान्य है किसी प्रकार की कोई जनहानि पशुहानि की सूचना नहीं है। यमुना नदी के स्थान आसपास के नाले उफान पर हैं। NH को मार्ग को खोलने के लिए सूचित कर दिया गया है।

DM प्रशांत कुमार का क्या है कहना…

स्थानीय समाजसेवी/युवा नेता महावीर पंवार उर्फ माही ने क्या कहा सुनें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button