रुद्रपुर udhamsingh nagar,, उत्तराखंड विजिलेंस ने बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। तहसील में नाम दर्ज करने के एवज में मांग रहा था रिश्वत।
पीड़ित ने टोलफ्री नंबर 1064 पर शिकायत की थी कि उसका भूमि विवाद न्यायालय में लंबित था, जिस पर कमिश्नर कुमाऊं ने उसके पक्ष में निर्णय दिया था। फैसले के बाद जब उसने अपना नाम रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय में संपर्क किया तो रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने रिश्वत की मांग की।
विजिलेंस टीम ने अपने स्तर पर शिकायत की जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में ट्रैप टीम ने आज तहसील बाजपुर में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।मोहन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम को सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।