देहरादून/उत्तरकाशी,, सीमांत जनपद उत्तरकाशी के (yamunaghati) तहसील पुरोला के दूरस्थ क्षेत्र सर बडियार के मीडियाकर्मी/समाजसेवी कैलाश रावत ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन और विकास प्राधिकरण (UCADA) मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ (IAS) आशीष चौहान से मुलाकात कर नए हैलीपैड के निर्माण के लिए एक पत्र दिया है। जिस पर सीईओ ने जल्द क्षेत्र की समस्या को देखते हैलीपैड निर्माण का आश्वासन दिया है।




