- स्थानीय पुरोहितों/व्यापारियों ने प्रशासन/पुलिस से की मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए टू–वे सिस्टम लागू करने की मांग
नौगांव uttarkashi,, चारधाम यात्रा में दिनप्रतिदिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जो एक अच्छी बात भी है। लेकिन यात्रियों को यमुनोत्री धाम में दर्शन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धाम में हर रोज 11 बजे से 3 बजे तक जाम की स्तिथि बनी रहती है। जिससे दुकानदारों के साथ तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी/दुकानदार महावीर पंवार (माही) का कहना है कि यमुनोत्री धाम में पास हर रोज जाम की स्तिथि बनी रहती है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से दर्शन करने वालों के लिए टू–वे सिस्टम लागू कर मंदिर तक जाने के लिए तीर्थयात्रियों को यमुना आश्रम से हनुमान मंदिर होते भेजने और वापसी मैन रास्ते से करने की अपील की है। कहा टू–वे सिस्टम लागू होने से तीर्थयात्रियों के साथ दुकानदारों को सहूलियत होगी। और जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।