पुरोला uttarkashi,, रामा वार्ड में नाम वापसी के आखिरी दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी लेने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जिसके बाद प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते है। प्रत्याशी/समर्थक वोटरों को लुभाने के लिए सुबह से ही देर रात तक वोटरों के घरों में डेरे डाले हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि 24 जुलाई को जनता किसके पक्ष में मतदान करेंगी।
रामा वार्ड में भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सतेंद्र सिंह राणा पर दांव खेला है। वह तब से लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सतेंद्र सिंह राणा का कहना है कि मैं पहली बार खुद के लिए मत और समर्थन मांगने के लिए जनता के बीच जा रहा हूं, जिसके लिए मुझे लोगों का भरपूर प्यार/समर्थन मिल रहा है। कहा जनता ने अगर मुझे जिताया, तो सबसे पहले विकास को धरातल पर उतारने के लिए रामा वार्ड के 35 गांव के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास का रोड़मैप तैयार किया जाएगा। उसके बाद अधिकारियों को निर्देश करवाकर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। इतना ही नहीं वार्ड की सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का करेंगे काम। उसके लिए गांव–गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे और समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही सर बडियार में युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देते होम स्टे बनवाकर, सरुताल के लिए ट्रैक रूट को विकसित कर रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। ताकि उनकी आर्थिकी में सुधार किया जा सके।