- भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पुरोला पहुंचे सीएम पुष्कर धामी, प्रत्याशी रहीं अनुपस्थित, रोड शो के दौरान लगे निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार जिंदाबाद के नारे
पुरोला uttarkashi,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र के पुरोला में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की अनुपस्थिति में रोड शो कर वोट मांगे। रोड शो के दौरान पुरोला में जुलाई में आई आपदा के जख्म अब तक न भरे जाने से नाराज लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में जमकर नारे लगाए। कार्यक्रम में दर्जनों कांग्रेसियों और ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ली है। मंच का संचालन जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने किया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र के पुरोला पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की अनुपस्थिति में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम ने जनता का समर्थन मांगते भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान कुछ नाराज लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में जिन्दाबाद के खूब नारे लगाए। रोड शो के बाद सीएम ने कमल नदी किनारे स्तिथ मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। भाजपा की डबल इंजन सरकार तीव्र गति से काम कर रही है। देश/राज्य हर दिन विकास के नए आयाम छू रहा है। मोदी राज में जनता खुद को सुरक्षित मान रही है। उत्तराखंड में नौजवानों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर पैदा हुए हैं। गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएम ने कहा हमारी सरकार ने प्रदेश में सख्त नकलरोधी कानून, समान नागरिक संहिता, दंगा रोधी कानून, लैंड जिहाद, जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लागू कर इतिहास रचा है। उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों से मोदी को लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक–चौबंद नजर आई।
ये रहे उपस्थित : लोकसभा चुनाव प्रभारी लोकेंद्र बिष्ट, राज्यमंत्री राजकुमार, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, लोकसभा संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा स्वराज विद्वान, अमिता परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, संदीप असवाल, उपेंद्र असवाल, बृजमोहन चौहान, दिनेश उनियाल, अमीचंद शाह, विजय सिंह रावत, राहुल नौटियाल, राजेश भंडारी, सुनील भंडारी, लोकेश उनियाल, अमित नौडियाल, दिवाकर उनियाल, मनमोहन रावत, कपिल नेगी सहित सैकड़ों भाजपाई रहे।
ये हुए भाजपा में शामिल