पुलिसप्रशासनराजनीति
Trending

“उत्तराखंड में बागवानी की अपार संभावनाएं, राज्य के अधिकांश लोगों को बागवानी से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता” : राज्यमंत्री राजकुमार

  • राज्यमंत्री राजकुमार का पहली बार यमुनाघाटी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से भव्य स्वागत

डामटा/नौगांव/पुरोला uttarkashi,, राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यमुनाघाटी पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से ढोल/नगाड़े/रणसिंघा के साथ फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी की अपार संभावनाएं है। उन संभावनाओं को मध्य नजर रखते अधिक से अधिक लोगों को बागवानी से जोड़ने की मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही काश्तकारों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाए जाएंगे।

अपने तय कार्यक्रम के तहत पहली बार यमुनाघाटी पहुंचे बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक (पुरोला/सहसपुर) राजकुमार का कार्यकर्ताओं ने डामटा, बर्नीगाड़,  नौगांव और पुरोला में ढोल/नगाड़े/रणसिंघा के साथ फूलमालाओं से गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया है। राज्यमंत्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व ने मुझे बागवानी उपाध्यक्ष जैसे पद पर आसीन करने के लिय धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। क्योंकि सीएम पुष्कर सिंह धामी और शीर्ष नेतृत्व ने मुझे इस पद पर आसीन कर पुरोला विधानसभा की समस्त जनता का सम्मान किया है। उसके लिए में सीएम धामी को आश्वस्त करता हूं कि मै उत्तरकाशी जनपद के साथ पूरे प्रदेश को बागवानी के क्षेत्र में अव्वल बनाने की कोशिश करूंगा। क्योंकि उत्तराखंड में बागवानी की अपार संभावनाएं है। उन संभावनाओं को मध्य नजर रखते अधिक से अधिक लोगों को बागवानी से जोड़ने की मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। ताकि बागवानी के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें। वहीं राज्यमंत्री राजकुमार समर्थकों के उत्साह को देखते गदगद नजर आए।

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयवीर रावत (नागराज) ने थामा भाजपा का दामन

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीतिनीति से प्रभावित होकर आज भाजपा का दामन थामा है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा ने उनको माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। जयवीर सिंह रावत पूर्व में राजकीय शिक्षक संगठन सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों में जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न पदों पर रहे है।

उत्तरकाशी भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने पूर्व विधायक राजकुमार को राज्यमंत्री का दर्जा देने के लिए केंद्रीय/राज्य के शीर्ष नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया है।

ये रहे उपस्थित : जिला महामंत्री पवन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, संदीप असवाल, दर्शन रावत, ईश्वरन पंवार, विनोद रावत, राजेंद्र गैरोला, किशन लाल, प्यारे लाल हिमानी, मुकेश टम्टा, अमिता परमार, मीना रावत, हरिमोहन चंद, शीशपाल रावत, नारायण सिंह राणा, मीना सेमवाल, प्रविना, अनिता, बद्री प्रसाद नौडियाल, शशिमोहन राणा, हेमराज रावत, मोहब्बत नेगी, मदन नेगी, बलदेव रावत, अनित राणा, रामचंद्र पंवार, कैलाश उनियाल, नवीन गैरोला, राजपाल पंवार, हरीश बिजल्वाण, विकास, विजेंद्र पंवार, राजेश भंडारी, राहुल नौटियाल, अमित नौडियाल, दिवाकर उनियाल, मनमोहन रावत, प्रकाश लाल, सुनील रावत, प्रताप सिंह चौहान, अजय रावत, अभिषेक सेमवाल, कपिल नेगी, धर्म लाल दौरियाल, एलम पंवार, दयाराम नेगी, शीशपाल रावत, बृजमोहन सिंह चौहान, ग्रीस बलूनी, प्रवीन भंडारी, कमलेश, आकाश, चरण शाह, अंकित सजवान, नितिन पंवार, सतीश रावत सहित सैकड़ों समर्थक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button