पुरोला uttarkashi,, व्यापार मंडल पुरोला इकाई की आज एक निजी होटल में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर करते 3 बैठक से ज्यादा अनुपस्थित रहने पर सदस्यता समाप्त करने की चेतावनी दी गई।
रविवार को व्यापार मंडल पुरोला अध्यक्ष अंकित पंवार की अध्यक्षता में नगर के एक निजी होटल में आम बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अंकित पंवार ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया, कि प्रत्येक रविवार को सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। केवल दूध डेयरी, होटल, मेडिकल स्टोर व सब्जी भंडार खुला रहेगा। साथ ही दूध डेयरी और होटल में परचून का सामान रखने के लिए दो अलग-अलग लाइसेंस लेना होगा। मिट/मांस की दुकान मंगलवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगी। नियमों का पालन न करने पर 1100 का चालान भरना होगा। बैठक मेले से संबंधित चर्चा के लिए रखी गई थी, लेकिन व्यापारियों की अनुपस्थिति के कारण इस मामले को लेकर की निर्णय नहीं लिया जा सका।
ये रहे उपस्थित : मंडल महामंत्री बीरेंद्र चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द खंडूरी, बलदेव रावत, उपाध्यक्ष उमेन्द्र रावत, उपेंद्र राणा कोषाध्यक्ष अमित चौहान, संगठन मंत्री सुनील आनंद, प्रचार मंत्री दिपेन्द्र कंडियाल, रामचंद्र पंवार सहित अन्य रहे।