बड़कोट uttarkashi,, बीते वर्ष (December 2024) नगरपालिका बड़कोट के वार्ड–3 (old Market) में आगजनी से प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई। प्रभावित परिवारों ने इस कार्य के लिए संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नम्बर 3 ओल्ड मार्किट में दिसम्बर माह लगी आग में पीड़ित परिवारों को रेड क्राॅस सोसाइटी की ओर से राहत सामग्री दी गई। संस्था के चेयरमैन डॉ महादेव प्रसाद जोशी के निर्देश पर आजीवन सदस्य आनन्द राणा, सुनील थपलियाल और प्रदेश प्रतिनिधी ओंकार बहुगुणा ने सहायता सामग्री के तहत पीड़ित परिवार राकेश भंडारी और कल्याण सिंह को तिरपाल, कंबल, बर्तन किट आदि वितरित की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य आनंद सिंह राणा, सुनील थपलियाल, इंडियन रेड क्रॉस राज्य प्रतिनिधि ओंकार बहुगुणा, मदन पैन्यूली, पूजा राणा रहे।
ज्ञातव्य हो कि बीते वर्ष (December 2024) नगरपालिका बड़कोट के वार्ड–3 (old Market) में हुई आगजनी में राकेश भंडारी व कल्याण सिंह का दोमंजिला भवन, दुकान व घर पर रखी जेवरात, नगदी हजारों रुपए का सामान अनाज, बर्तन आदि अग्निकांड के भेंट चढ़ गया था। इस आपदा से दोनों परिवार अब तक उभर नहीं पाए हैं।