बड़कोट/नौगांव/पुरोला/मोरी uttarkashi,, यमुनाघाटी में बीते शुक्रवार व शनिवार को हुई बेमौसम बरसात ने काश्तकारों की चिंता बढ़ा दी। बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों की नगदी फसल सेब, आडू, पूलम, खुमानी, नाशपति, चुल्लू के पेड़ों पर आए फूल/बीम नष्ट हो गए हैं जिससे काश्तकारों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। बारिश/ओलावृष्टि से यमुनाघाटी के सेवरी, धारी/कपनोल, भाटिया, मुरार मुरालठू, धडोली, सल्ला , चालनी, कुमौला, नौरी, नैटवाड़, आराकोट, बंगाण क्षेत्र के बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सेवरी फलपट्टी के कास्तकार अरविंद मोहन परमार, चंद्रमोहन परमार, विजय बंधानी, प्रवीन, मुकेश, गजेन्द्र नौटियाल, बृजमोहन रावत, बाल मोहन परमार किसान मोर्चा उत्तरकाशी के पूर्व अध्यक्ष विजय रावत, जगदीश बिजल्वान, विनोद नौटियाल, हरीश रावत का कहना है कि बेमौसम बारिश और तापमान में गिरावट से फ्लावरिंग को नुकसान हो रहा है। जिससे फसल कम आने की आशंका बनी है। काश्तकारों ने नुकसान को देखते राज्य सरकार से केसीसी लोन या ब्याज को माफ करने का आग्रह किया है।
Related Articles
दिवंगत होमगार्ड भरत असवाल के परिजनों को रवाईं घाटी पुलिस परिवार ने सौंपा आर्थिक सहायता का चैक
7 days ago
कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाकर राज्यमंत्री राजकुमार ने किया 2027 विधानसभा चुनाव का शंखनाद
2 weeks ago
Check Also
Close


