पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी के रामासिराईं पट्टी के कई गांव में आज हुई ओलावृष्टि से कृषि/बागवानी को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से क्षति का आकलन कर फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
शनिवार दोपहर को हुई ओलावृष्टि से रामासिराईं पट्टी के कई गांवों के किसानों की बागवानी/कृषि को भारी क्षति पहुंची है।ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान अंगोड़ा, श्रीकोट, ढेवढुंग और छिबाला के किसानों को हुआ है। स्थानीय किसान जगवीर सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, दिनेश खत्री, प्रेम सिंह नेगी का कहना है कि ओलावृष्टि से सेब, आडू, नाशपाती, खुमानी, पुलम, चुल्लू, अखरोट और गेहूं की खड़ी फसल को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से क्षति का आकलन कर फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है।