Uttarkashi,, उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए पंचायत चुनाव चल रहे हैं। जिसको लेकर कई प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए मतदाताओं के घरों में सुबह से शाम तक डेरे डाले हैं। जनपद के जेमर वार्ड 8 से गुरु जी चंद्र प्रकाश उनियाल अपने प्रतिद्वंदियों को दे रहे हैं कड़ी टक्कर।
उत्तरकाशी जनपद के जेमर वार्ड से गुरु जी चन्द्र प्रकाश उनियाल जिला पंचायत सदस्य के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। गुरु जी को ग्राम सभा ग्योनेटी, वाण, नगल, सौंद, मजगांव, छमरौली जेमर, बड़ेथ, गौनाग, मैनोल, जुंणगा, बगियालखेत,खुरमोला, बुटीयारा सभी जगह से अभूतपूर्व एवं अपार जन समर्थन मिल रहा है। गुरु जी चन्द्र प्रकाश उनियाल ने 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन सभी लोगों से उगता सुरज के सामने मुहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।