मोरी uttarkashi,, सांकरी में फसलों का उचित बीमा न मिलने से काश्तकारों में उबाल, बीमा कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप। डीएम को भेजा ज्ञापन। नुकसान के भरपाई की लगाई गुहार।
तहसील मोरी के अंतर्गत सांकरी के काश्तकारों में ‘पीएम फसल बीमा योजना’ के तहत प्रीमियम भुगतान होने के बावजूद नुकसान की भरपाई न होने पर भारी उबाल है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राजपाल सिंह रावत, प्रहलाद सिंह पंवार, संजय रावत, ज्ञान सिंह रावत, लाइवर रावत ने शनिवार को एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से डीएम को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन के अनुसार मोरी विकासखंड आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। तहसील का सांकरी क्षेत्र में हर वर्ष भारी बारिश/हिमपात होता है, पिछले दो वर्ष से लगातार हो रही अतिवृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसल सेब, टमाटर, दालें, आलू, अदरक को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन बीमा कंपनियों द्वारा ना के बराबर प्रीमियम धनराशि दी जा रही है। जिससे काश्तकारों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने डीएम से बीमा कंपनी द्वारा उचित प्रीमियम धनराशि दिलाने की गुहार लगाई है।