मोरी uttarkashi,, बीईओ मोरी/पुरोला/नौगांव द्वारा मोरी खंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवजानी में ताले लटके मिले। जिसके बाद उन्होंने विद्यालय में तैनात एक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने गुरुवार को मोरी विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवजानी में ताले लटके हुए मिले। उन्होंने बताया कि यहां कार्यरत दो अध्यापिकाओं में से एक अध्यापिका डायट बड़कोट प्रशिक्षण में कार्य मुक्त की गई थी जबकि दूसरी अध्यापिका बिरबली देवी को विद्यालय संचालन हेतु विद्यालय में उपस्थित रहना था, लेकिन यहां विद्यालय बंद पाया गया। बीईओ द्वारा विद्यालय से बिना अनुमति के अनुपस्थित, शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन और पीएम पोषण योजना के प्रावधानों का उल्लंघन के सापेक्ष संबंधित अध्यापिका का वेतन रोकते हुए निलंबन की संस्तुति कर दी है।