Rudraprayag,, उत्तराखंड से एक दुःखद भरी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर घोलतीर में बड़ा हादसा, उफनती अलकनंदा नदी में समाई यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवल। हादसे के दौरान छः लोग वाहन से बाहर छिटके। वाहन दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। सूचना के बाद पुलिस/प्रशासन/SDRF ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान गतिमान। टेंपो ट्रैवल बद्रीनाथ जा रही थी टेंपो ट्रैवल। वाहन में चालक सहित 19 लोग थे सवार। 17 राजस्थान (उदयपुर) के एक ही परिवार के थे। अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में करता गया भर्ती।
“9 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें कुछ 2 मौत हो चुकी है। टेंपो ट्रैवल का उफनती नदी ने अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। SDRF द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।–नंदन सिंह रजवार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी।