मोरी uttarkashi,, टौंस नदी में दिखी गिरी मोटर साइकिल। सूचना पर पहुंची मोरी पुलिस/SDRF ने ग्रामीणों की मदद से नदी से निकाला शव। मृतक की पहचान होमगार्ड भरत असवाल के रूप में हुई। पुलिस ने पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। परिजनों का सूचना मिलने के बाद रो रोकर बुरा हाल।
जिला उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन से प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को थाना मोरी से सूचना प्राप्त हुई कि पोस्ट मोरी से लगभग 03 किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई दिखाई दे रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के हमराह तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा नदी एवं आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान पुष्टि हुई कि उक्त मोटरसाइकिल पर एक होमगार्ड जवान सवार था, जो गुरुवार सायं से लापता है। अथक प्रयासों के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता (होमगार्ड जवान) भरत (57), पुत्र सब्बल सिंह ग्राम बलाड़ी, नौगांव का शव नदी से बरामद किया गया। उसके बाद शव जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
“होमगार्ड जवान गुरुवार को ड्यूटी करने के बाद घर जा रहा था, सड़क दुर्घटना के चलते नदी में जा गिरा। शव को बरामद करने के बाद पंचायत नामाभर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा”। मोहन सिंह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी।




