DM प्रशांत आर्य और SP सरिता डोबाल घटना स्थल के लिए रवाना
हर्षिल/धराली uttarkashi,, हर्षिल/धराली में अतिवृष्टि/बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता। जिला प्रशासन, SDRF, NDRF, BRO, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, आर्मी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्मार्ट कंट्रोल) पहुंचे। तथा IRS से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।