मसूरी Dehradun,, मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर बीते मध्यरात्रि झड़ीपानी के पास ग्लोगी नामक स्थान पर कार दुर्घटनाग्रत। 2 की मौत और मेजर घायल। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मसूरी P0LICE/SDRF ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा। परिजनों को सूचित किया गया है।
देहरादून पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार मध्यरात्रि (करीब 1:25 बजे) आपदा नियंत्रण कक्ष/डीसीआर/थाना मसूरी देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि झड़ीपानी के पास ग्लोगी नामक स्थान पर कार संख्या (UK07FH3830) अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरि। सूचना मिलने के बाद SSI कृष्ण कुमार सिंह मय फोर्स SI पंकज महिपाल के साथ चिता लाइब्रेरी और लण्डोर को लेकर घटना स्थल पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक सावर सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए पहुंचे। उसके बाद त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अत्यंत विषम परिस्थितियों एवं अंधेरे के बीच लगभग 300 मीटर गहरी खाई से शवों को निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। और मसूरी पुलिस के सुपुर्द किया।
कार सवारों के नाम
- मृतकों के नाम : सौरभ पुत्र सुभाष त्रिखा और कार्तिक पुत्र कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड देहरादून।
- घायल : मेजर अंशुमन त्रिखा